ट्रांसफर क्लाउड डाटा
आप आनी फाइल्स को सेव करने के लिए गूगल ड्राइव, ड्राॅपबाॅक्स या स्काईड्राइव जैसी क्लाउड सर्विस का इस्तेमान करते होंगे। आपको कभी यह भी जरूरत पड़ती होगी कि आप एक सर्विस से अपनी फाइल को दूसरी सर्विस में ट्रांसफर कर सकें। अब ‘मूवर’ नाम की एक सेवा के जरिए यह भी संभव हैं। आप अपनी ड्राॅपबाॅक्स फाइल्स को गूगल ड्राइव फाइल्स में या गूगल ड्राइव फाइल्स को अन्य सर्विस मं आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सर्विस में कनेंक्टर्स दिए गए हैं, जिनके जरिए आप एक सर्विस से दूसरी सर्विस में अपने डाटा को आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं। यह सर्विस एफटीपी के जरिए आपकी फाइल्स को ट्रांसफर करती हैं और ट्रांसफर होने के दौरान पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर देती हैं। यह सर्विस उस स्थिति में काफी उपयोगी हैं, जब आप या तो एक सर्विस से दूसरी माइग्रेशन चाहते हैं या फिर आप अपनी फाइल्स का दूसरी जगह पर बैकअप चाहते हैं।
इसके लिए आपको इस वेब पर जाना होगा।
यहां आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप अपनी क्लाउड फाइल्स को एक सर्विस से दूसरी सर्विस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। यहा आपको 10 जीबी तक डाटा फ्री ट्रांसफर करने की सुविधा दी जाती हैं।
No comments:
Post a Comment