Monday, August 26, 2013

Facbook Image maker

फेसबुक के लिए परफेक्ट कवर इमेज


फेसबुक और दूसरी सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्रस पर प्रोफाइल पिक्चर काफी अहम होती है। हर कोर्इ यही चाहता है कि उसकी प्रोफाइल इमेज आकर्षक हो। इसके लिए कुछ लोग फोटोशाप या दूसरे फोटो को एडिटिंग साफ्टवेयर पर अपनी फोटो को एडिट कर आकर्षक बना लेते है, लेकिन जिन्हें ज्यादा तकनीकी जानकारी नहीं है, वे इस मामले मे पीछे रहते हैं। वे अपनी फोटो को क्राप तक नहीं कर पाते। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए सोशल मीडीया इमेज मेकर नामक वेबटूल को तैयार किया गया है। इस वेबटूल की मदद से आप फेसबुक, टि्रवटर, यूट्रयूब, गूगल प्लस, फिलकर, वीमीयो, पिनटरेस्ट, स्काइप, टम्बलर, लिंक्डइन, गे्रवटार, जिंग, वियाडियो, स्लाइडशेयर्स, फोरस्क्वेयर और अबाउट मी जैसी सोशल साइट्रस के लिए आकर्षक प्रोफाइल, कवर और हेडर तैयार की जा सकती है।

ऐसे बनाएं आकर्षक प्रोफाइल पिक्चर

इसके लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा

इस वेबसाइट पर आप अपनी सोशल मीडीया इमेज को रिसाइज और रिटच कर सकते हैं। यहां आप अपनी एक ही तस्वीर के एक दर्जन से अधिक लुक पा सकते हैं, जिनमें ब्लैक एंड व्हाइट और विंटेज लुक शामिल हैं। इस वेबटूल की खासियत यह है कि इसमें हर वेबसाइट के आधार पर इमेज साइज अपने आप एडजस्ट होता है। आपको सिर्फ इस इमेज के मनचाहे लुक को सेव इसे अपने सोशल प्रोफाइल पर अपलोड करने की जरूरत होती है। यहां इमेज जेपीर्इजी या पीएनजी फार्मेट में तैयार होती हैं।

http://www.autreplanete.com/ap-social-media-image-maker/


No comments:

Post a Comment