Saturday, September 14, 2013

The latter surely remove your Tweett निशिचत समय के बाद हटायें अपनी टवीट

निशिचत समय के बाद हटायें अपनी टवीट




कइ बार आप टिवटर पर ऐसी टवीट करत है, जो टाइम बाउंड हो और आप चाहते है कि यह टवीट एक निशिचत सयम के बाद अपने आप इंटरनेट से हट जाए। जैसे किसी मैच का प्रिडिक्शन या किसी सीमित समय वाले डिस्काउंट कूपन की लेकर शेयर की गर्इ जानकारी।
इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा 
http://twitterspirit.com/   

यहां आप जैसे ही एनेबल सिपरिट लिंग पर किलक करेंगें, तो यह आपको ऐसे पेज पर लेकर जाएगा, जहां आपको अपना टिवटर अकाउंट पर लाग्इन होना होगा। यह आपकी इच्छा के अनुसार टवीट पर मनचाहा हैशटैग खुद-ब-खुद एप्लार्इ कर देता है और समयानुसार टवीट गायब कर देती है।
आप दूसरा तरिका भी अपना सकते हैं। आप आप टिवटर की हैश टैग फेसिलिटी से ऐसा आसानी से कर सकते है यानी अब आप किसी भी टवीट को मनचाहे मिनट, घंटे या दिनों में आटोमेटिक हटा सकते हैं। इसके लिए आप टवीट को 10 मिनट में गायब करना चाहते है तो उसके अंत में #10m लगाये। इसी तरह से 10 घंटे में हटाने के लिए #10h लगाये। और 10 दिनों में हटाने के लिए #10d  लगाये। 

Friday, September 6, 2013

फाइंड लोकेशन

फाइंड लोकेशन

कई बार आपको आने दोस्त की लोकेशन पता करनी होती हैं और लाख कोशिशों के बाद भी ऐसा नहीं होता।
अब मैपमाई इंडिया के एप् लोकेट की मदद से आप अपनी काॅन्टैक्ट लिस्ट में से एक साथ 10 लोगों की लोकेशन पता कर सकते हैं। दोस्तों या परिजनों को खोजने से पहले आपको उनसे टैªकिंग रिक्वेस्ट अप्रूव करवानी होगी, ताकि बिना किसी से पूछे उसकी लोकेशन का पता न लगे। आप एक खास मैप पर अपने दोस्त की लोकेशन देख सकते हैं। मजेदार बात यह यह है कि इसमें पांच दिन का लोकेशन डाटा सेव रहता हैं। अगर आपका कोई दोस्त बिना बताए कहीं चला जाता हैं तो इस एप् की मदद से आप उसे आसानी से खोज सकते हैं। यह एप खासतौर से एंड्राइड के लिए डिजाइन किया गया। और मुफ्त भी हैं।

ट्रांसफर क्लाउड डाटा

ट्रांसफर क्लाउड डाटा
आप आनी फाइल्स को सेव करने के लिए गूगल ड्राइव, ड्राॅपबाॅक्स या स्काईड्राइव जैसी क्लाउड सर्विस का इस्तेमान करते होंगे। आपको कभी यह भी जरूरत पड़ती होगी कि आप एक सर्विस से अपनी फाइल को दूसरी सर्विस में ट्रांसफर कर सकें। अब ‘मूवर’ नाम की एक सेवा के जरिए यह भी संभव हैं।  आप अपनी ड्राॅपबाॅक्स फाइल्स को गूगल ड्राइव फाइल्स में या गूगल ड्राइव फाइल्स को अन्य सर्विस मं आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।  इस सर्विस में कनेंक्टर्स दिए गए हैं, जिनके जरिए आप एक सर्विस से दूसरी सर्विस में अपने डाटा को आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं। यह सर्विस एफटीपी के जरिए आपकी फाइल्स को ट्रांसफर करती हैं और ट्रांसफर होने के दौरान पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर देती हैं। यह सर्विस उस स्थिति में काफी उपयोगी हैं, जब आप या तो एक सर्विस से दूसरी माइग्रेशन चाहते हैं या फिर आप अपनी फाइल्स का दूसरी जगह पर बैकअप चाहते हैं।

इसके लिए आपको इस वेब पर जाना होगा।
यहां आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप अपनी क्लाउड फाइल्स को एक सर्विस से दूसरी सर्विस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। यहा आपको 10 जीबी तक डाटा फ्री ट्रांसफर करने की सुविधा दी जाती हैं।