Saturday, October 5, 2013

hindi lyrics हिन्दी लिरिक्स

हिन्दी लिरिक्स


     गाना और गुनगुनाना ल्यातर लोगों को पसंद होता हैं। हालांकि कोई इस कला में पारंगत होता है, तो कोई बिल्कुल अनभिज्ञ। फिर भी लोग गाते है, गुनगुनाते हैं। कोई अपने इस शौक को अंताक्षरी खेल कर पूरा करते है, तो कोई बाथरूम सिंगर के रूप् में इसे जिंदा रखता है। खुशी हो या गम, हर मौके पर लबों पर कोई न कोई गाना होता हैं। गुनगुनाने से निकली स्वरलहरियांे से  अंतर्मन  को जो सुकून मिलता है, वो किसी ओर काम से नही। यदि हम अच्छा गाते है, तो प्रोफेशलन सिंगर भी बन सकते हैं। अच्छा  गाने के लिए जिन मूलभूत बातों की जरूरत होती हैं, उनमें अच्छी आवाज, सुर और लय के साथ ही सही बाज होने जरूरी हैं। आवाज की बात छोड़ दें, तो बाकी चीजों पर मेहनत और अभ्यास से अच्छी पकड़ बनाई ज सकती है।  ब्लाॅग ‘लफ्जांे का खेल’ हिन्दी गानों के सही बोल की जानने और उनका अभ्यास करने के लिए अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता हैं।इसमें हिन्दी फिल्मों ओर एलबम के गानों के लिरिक्स हैं। ब्लाॅगर की सोच है कि लोग हिन्दी गानों से ज्यादा अच्छी तरह से कनेक्ट हो सकते हैं, इसकी टैगलाइन ‘क्योंकि हिन्दी गानों का मजा हिन्दी में ही है’ से भी प्रतीत होता है। ब्लाॅग के होमपेज पर लेटेस्ट पोस्ट्स है, जिनमें लिरिक्स के साथ फिल्म, संगीतकार, गीतकार और गायक का नाम भी दिया गया हैं। होम पेज पर सिंगर्स, म्यूजिक डायरेक्टर्स, लिरिसिस्ट और आॅकेजंस के अलग-अलग सेक्शस हैं। इन सेक्शन के जरिए अपने पसंदीदा कलाकार के गानों के लिरिक्स को देख सकते हैं। आॅकेजंस सेक्शन में बच्चों, होली, मां, देशभक्ति, बारिश, राखी व रामांटिक गाने और गजलें हैं।